Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वीडियो
  3. न्यूज़
  4. GST Council meet: सैनिटरी नैपकिंस पर टैक्‍स हुआ खत्‍म, टैक्‍स रिटर्न भरना भी हुआ सरल
Updated on: July 27, 2018 15:38 IST

GST Council meet: सैनिटरी नैपकिंस पर टैक्‍स हुआ खत्‍म, टैक्‍स रिटर्न भरना भी हुआ सरल

नई दिल्ली। सैनिटरी नैपकिन , फुटवियर और रेफ्रिजरेट सहित करीब 88 आम इस्तेमाल के उत्पाद शुक्रवार से सस्ते हो गए हैं। इन उत्पादों पर माल एवं सेवा कर (जीएसटी) में कटौती की गई है। यह कटौती 27 जुलाई से लागू हो रही है। वित्त मंत्री पीयूष गोयल की अध्यक्षता वाली जीएसटी परिषद ने पिछले सप्ताह 28 प्रतिशत के सबसे ऊंचे कर स्लैब से कई उत्पादों को हटाया था और उन्हें 18 प्रतिशत कर स्लैब में डाला गया था। नई कर दरें 27 जुलाई से लागू होनी हैं।

जिन प्रोडक्‍ट पर जीएसटी कम हो रहा है। उसमें रेफ्रिजरेटर , वॉशिंग मशीन , छोटी स्क्रीन वाला टीवी , स्टोरेज वॉटर हीटर , पेंट शामिल हैं। आज से इन पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगेगा। इन उत्पादों पर पहले 28 प्रतिशत की जीएसटी दर लागू थी।  सैनिटरी नैपकिन को जीएसटी से छूट दे दी गई है। पहले इसपर 12 प्रतिशत कर लागू था।

Advertisement