राहुल गांधी ने कश्मीरियों से कहा, 'मोदी हमें संसद में बोलने नहीं देते '
Updated on: August 10, 2021 22:20 IST
राहुल गांधी ने कश्मीरियों से कहा, 'मोदी हमें संसद में बोलने नहीं देते '
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि कई मुद्दे हैं, जिन्हें हम संसद में उठाना चाहते हैं,लेकिन विपक्ष को वहां बोलने की इजाजत नहीं दी जाती। उन्होंने कहा कि उन्हें उनके साथियों द्वारा बताया गया कि जम्मू कश्मीर कई लोकसभा सीटों वाला बड़ा राज्य नहीं था, लेकिन उन्होंने इस जगह के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा, “यह कई लोकसभा सीटों वाला राज्य नहीं है। लेकिन जम्मू कश्मीर की ताकत आपका जीने का तरीका है। भारत और उसकी नींव में कश्मीरियत है। यह भावना मुझमें भी है।