आखिर क्यों मचा दिल्ली में प्रियंका के बंगले को लेकर हल्ला?
Updated on: July 14, 2020 23:40 IST
आखिर क्यों मचा दिल्ली में प्रियंका के बंगले को लेकर हल्ला?
केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मंगलवार को दावा किया कि कांग्रेस के एक ‘‘कद्दावर’’नेता ने उनसे संपर्क कर प्रियंका गांधी वाड्रा के सरकारी बंगले को पार्टी के ही किसी सांसद को आवंटित करने का आग्रह किया था ताकि कांग्रेस महासचिव वहां रहना जारी रख सकें। सरकार ने कांग्रेस महासचिव से यह बंगला एक अगस्त तक खाली करने को कहा है। इसके जवाब में प्रियंका गांधी ने कहा कि उन्होंने ऐसा कोई आग्रह नहीं किया है और वह 35, लोधी एस्टेट स्थित अपना सरकारी बंगला सरकार द्वारा बतायी गयी समयसीमा एक अगस्त तक खाली कर देंगी।