महंत नरेंद्र गिरि के पास से पुलिस को बरामद हुआ सुसाइड नोट
Published : Sep 21, 2021 02:30 pm IST, Updated : Sep 21, 2021 03:00 pm IST
महंत नरेंद्र गिरि के पास से पुलिस को बरामद हुआ सुसाइड नोट
सोमवार शाम अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष और निरंजनी अखाड़ा के सचिव महंत नरेंद्र गिरि ने अपने मठ बाघंबरी गद्दी में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस को घटना स्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि सुसाइड नोट में महंत ने लिखा है कि वह अपने एक शिष्य से दुखी थे। पुलिस ने उनकी मौत के मामले में उनके पुराने शिष्य आनंद गिरि समेत तीन लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है। संत समाज इस मामले की जांच CBI से करवाने की मांग कर रहा है। महंत नरेंद्र गिरि की मौत से जुड़े इस मामले की सभी अपडेट्स आप हमारे इस पेज पर पढ़ सकेंगे।