राजस्थान में पीएम मोदी ने CIPET का किया उद्घाटन, 4 मेडिकल कॉलेजों की रखी आधारशिला
Updated on: September 30, 2021 12:35 IST
राजस्थान में पीएम मोदी ने CIPET का किया उद्घाटन, 4 मेडिकल कॉलेजों की रखी आधारशिला
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बृहस्पतिवार को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जयपुर स्थित पेट्रोरसायन प्रौद्योगिकी संस्थान ( CIPET) का उद्घाटन किया और साथ ही इस अवसर पर राजस्थान के बांसवाड़ा, सिरोही, हनुमानगढ़ और दौसा जिलों में चार नए मेडिकल कॉलेज की आधारशिला भी ऱखी। इस अवसर पर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी मौजूद रहे। इससे पहले कल प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘उच्च गुणवत्ता की शिक्षा हमारी सरकार की प्राथमिकता है। यह संस्थान उन युवाओं की आकांक्षाओं की पूर्ति करेगा जो पेट्रोरसायन और ऊर्जा क्षेत्र से संबंधित पहलुओं पर पढ़ाई करना चाहते हैं।’’