बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और पीएम मोदी के बीच आज वर्चुअल मीटिंग होगी। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होनेवाली इस मीटिंग में द्विपक्षीय संबंधों पर व्यपाक चर्चा होने की उम्मीद जताई जा रही है। भारत और बांग्लादेश के बीच 55 वर्ष बाद सीमा-पार रेलवे लाइन बहाल करने को लेकर सहमति होने की उम्मीद है। इसके साथ ही कई अन्य समझौतों पर भी मुहर लग सकती है। शेख हसीना और पीएम मोदी के बीच यह बैठक विजय दिवस के ठीक एक दिन बाद होने जा रही है। विजय दिवस 1971 में बांग्लादेश युद्ध में विजय के उपलक्ष्य में मनाया जाता है।