, जहां कोरोना फिर से पैर पसार रहा है...महामारी को मात देने के लिए सख्त गाइडलाइंस जारी की गई है...हालत ये है कि छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती भी नहीं मनाई गई...लेकिन वर्ली के एक पब में सारी कोशिशों की खिल्ली उड़ा दी गई...
वर्ली के मशहूर यो-यूनियन डिस्को पब के अंदर सैकड़ों की संख्या में लोग डांस करते नजर आए..... पंब के अंदर लोगों ने न तो मास्क पहना हुआ था और सोशल डिस्टेंसिंग तो रत्तीभर भी नहीं थी