सीएम उद्धव ठाकरे प्रवासी श्रमिकों को दिया आश्वासन, कहा चिंता करने की कोई जरूरत नहीं आप महाराष्ट्र में सुरक्षित हैं
Updated on: April 15, 2020 7:50 IST
सीएम उद्धव ठाकरे प्रवासी श्रमिकों को दिया आश्वासन, कहा चिंता करने की कोई जरूरत नहीं आप महाराष्ट्र में सुरक्षित हैं
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित कर लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने की घोषणा की। मैं इसके लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद देता हूं। उन्होनें कहा कि महाराष्ट्र संभवत सबसे ज्यादा टेस्ट कर रहा है। मुंबई ने 22000 से अधिक नमूनों का टेस्ट किया है जिसमें से आज सुबह तक 2334 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। 230 लोग-लगभग 10% लोग ठीक हो चुके हैं। उन्होनें कहा कि बांद्रा में आज जो कुछ हुआ उसे लेकर कहुंगा कि मजदूरों को डरने की जरुरत नहीं, हम हर असुविधा को दूर करेंगे।