New Parliament inauguration: नए संसद भवन के आस-पास बढ़ाई सुरक्षा, CCTV के जरिए आस-पास निगरानी तेज़
Updated on: May 28, 2023 13:39 IST
New Parliament inauguration: नए संसद भवन के आस-पास बढ़ाई सुरक्षा, CCTV के जरिए आस-पास निगरानी तेज़
नए संसद भवन के पूरे इलाके में 15 अगस्त और 26 जनवरी जैसे सुरक्षा इंतज़ाम किए गए हैं...दिल्ली पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स के जवानों के तैनात किया गया है... साथ ही स्नाइपर और बम स्क्वायड को तैनात किया गया है... संसद भवन के आस-पास सीसीटीवी कैमरों से 24 घंटे निगरानी की जा रही है... ।