Muqabla | काशी के ज्ञानवापी में बाबा मिल गए ? देखिए क्या ज्ञानवापी के कण-कण में शिव शम्भू ही मौजूद?
Updated on: May 16, 2022 21:58 IST
Muqabla | काशी के ज्ञानवापी में बाबा मिल गए ? देखिए क्या ज्ञानवापी के कण-कण में शिव शम्भू ही मौजूद?
काशी के ज्ञानवापी में सर्वे का आज तीसरा दिन था. सर्वे के बाद परिसर से बाहर निकलने पर हिंदू पक्ष के वकील विष्णु जैन ने बताया कि सर्वे के दौरान तालाब के अंदर शिवलिंग मिला है. इसके बाद कोर्ट में एविडेंस की सुरक्षा के लिए अर्जी दी गई. कोर्ट ने डीएम, पुलिस कमिश्नर और सीआरपीएफ कमांडेंट को यह आदेश दिया है.#Muqabla #GyanvapiMasjid #GyanvapiMasjidSurvey