Muqabla : वक़्फ में सुधार के वक्त...मुस्लिम वोट बैंक की रट
Updated on: August 08, 2024 22:59 IST
Muqabla : वक़्फ में सुधार के वक्त...मुस्लिम वोट बैंक की रट
: वक्फ में सुधार के वक्त क्यों सुनाई देने लगी मुस्लिम वोटों की रट....दरअसल सरकार ने आज वक्फ कानून में संशोधन बिल का लोकसभा में पेश किया...विरोध और समर्थन के बीच इसे अब जेपीसी को भेज दिया गया है...लेकिन बिल पेश होने से लेकर जेपीसी को भेजे जाने तक के बीच जो हुआ उसने सबके चेहरे से नकाब उतार दिया.