King Charles III Coronation: किंग चार्ल्स के साथ क्वीन कैमिला की भी ताजपोशी
Published : May 06, 2023 04:08 pm IST, Updated : May 06, 2023 05:32 pm IST
King Charles III Coronation: किंग चार्ल्स के साथ क्वीन कैमिला की भी ताजपोशी
Charles Coronation as King: थोड़ी देर में ब्रिटेन के किंग चार्ल्स-3 और क्वीन कैमिला की ताजपोशी होने जा रही है. किंग चार्ल्स वेस्टमिंस्टर ऐबे चर्च पहुंच चुके हैं. ब्रिटिश शाही परिवार में 70 साल बाद इस समारोह का आयोजन हो रहा है. इससे पहले 1953 में क्वीन एलिजाबेथ की ताजपोशी हुई थी.