विशेषज्ञ से जानिए, LAC पर कैसे बढ़ा भारत-चीन गतिरोध?
Updated on: June 17, 2020 10:41 IST
विशेषज्ञ से जानिए, LAC पर कैसे बढ़ा भारत-चीन गतिरोध?
अप्रैल के अंत में दोनों देशों के बीच तनाव शुरू हुआ। कई दौर की वार्ता गतिरोध को समाप्त करने में विफल रही, जो कि 5-6 मई को पैंगोंग त्सो के पास प्रतिद्वंद्वी गश्ती दल के बीच एक हिंसक टकराव के साथ शुरू हुई, जिसमें दोनों पक्षों के सैनिक घायल हो गए।