भारी बारिश के कारण गुरुगाम के कुछ हिस्सों में हुआ भारी जलजमाव
Published on: July 19, 2021 14:06 IST
भारी बारिश के कारण गुरुगाम के कुछ हिस्सों में हुआ भारी जलजमाव
पहली जून से शुरू हुए मानसून सीजन के दौरान देशभर में अबतक सामान्य के मुकाबले 8 प्रतिशत कम बरसात हुई है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार पहली जून से लेकर 18 जुलाई तक देशभर में औसतन 301.6 मिलीमीटर बरसात दर्ज की गई है जबकि सामान्य तौर पर इस दौरान 327.9 मिलीमीटर बारिश होती है। मौसम विभाग के अनुसार ज्यादातर कमी उत्तर भारत के राज्यों में दर्ज की गई है। पहली जून से लेकर 18 जुलाई तक राजस्थान में 27 प्रतिशत कम, दिल्ली में 43 प्रतिशत कम, पंजाब में 35 प्रतिशत कम, उत्तर प्रदेश में 20 प्रतिशत कम और हरियाणा में 22 प्रतिशत कम बरसात दर्ज की गई है।