Cyclone Nisarga: मुंबई में तेज हवा के साथ झमाझम बारिश जारी
Updated on: June 03, 2020 11:44 IST
Cyclone Nisarga: मुंबई में तेज हवा के साथ झमाझम बारिश जारी
मुम्बई के समंदर में आज 2 बार हाई टाइड होगा। पहला हाई टाइड सुबह 10:35 पर हुआ जब समंदर में 4.26 मीटर, यानी इस दौरान 14 फीट ऊंची लहरें उठीं। वहीं, दूसरा हाई टाइड रात 9.58 होगा और इस समय समंदर में 4.08 मीटर यानी 13 फीट ऊंची लहरें उठने का अनुमान है।