रविशंकर प्रसाद ने भारत के 'वैक्सीन मैत्री' कदम पर सवाल उठाने के लिए राहुल गांधी की खिंचाई की
Updated on: April 09, 2021 18:40 IST
रविशंकर प्रसाद ने भारत के 'वैक्सीन मैत्री' कदम पर सवाल उठाने के लिए राहुल गांधी की खिंचाई की
केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी विदेशी फार्मा कंपनियों द्वारा तैयार की गई कोरोना वैक्सीन को मंजूरी दिलाने के लिए लॉबिंग कर रहे हैं। रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि बतौर पार्ट टाइम राजनीतिज्ञ फेल होने के बाद अब राहुल गांधी फुल टाइम लॉबिंग करने लगे हैं। उन्होंने कहा कि पहले उन्होंने लड़ाकू विमान बनाने वाली विदेशी कंपनियों के लिए लॉबिंग की है। राहुल गांधी पर निसाना साधते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा "महामारी से लड़ना कोई ट्रिक गेम नहीं है और इसके लिए वैक्सिनेशन के अलावा टेस्टिंग, ट्रेसिंग और उपचार की आवश्यकता होती है, लेकिन राहुल गांधी की समस्या ये है कि वे यह सबकुछ नहीं जानते"