ईडी ने अजीत पवार पर बढ़ाई कार्रवाई, 65 करोड़ रुपये की चीनी मिल कुर्क की
Updated on: July 03, 2021 11:02 IST
ईडी ने अजीत पवार पर बढ़ाई कार्रवाई, 65 करोड़ रुपये की चीनी मिल कुर्क की
महा विकास अघाड़ी सरकार पर दबाव बढ़ने पर, प्रवर्तन निदेशालय ने सतारा में 65 करोड़ रुपये की एक चीनी मिल संलग्न की है, जो महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और राकांपा नेता अजीत पवार से MSCB घोटाले के संबंध में जुड़ी हुई है।