भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को भारत सरकार को सौंपा जाएगा या फिर उसे वापस एंटीगुआ भेजा जाएगा, इस बात पर डोमिनिका की अदालत आज फैसला सुनाएगी। डोमिनिका की हाईकोर्ट ऑफ जस्टिस में इसपर कल सुनवाई पूरी हो गई है और आज फैसला आना है।
सुनवाई के दौरान डोमिनिका सरकार ने अपनी दलील रखते हुए कहा कि मेहुल चोकसी को भारत को सौंप दिया जाए। मेहुल चोकसी को चोट लगी है, उसका डोमिनिका की पुलिस से कोई लेना देना नहीं है और चोकसी ने जो अपने अपहरण की बात की है वो निराधार है। डॉमिनिका की सरकार ने कहा है कि मेहुल चोकसी ने ग़ैर क़ानूनी रूप से डॉमिनिका में एंट्री की और ये अपराध है, मेहुल चोकसी को भारत भेज देना चाहिए। उधर चोकसी ने दावा किया था कि उसे एंटीगुआ एंड बारबुडा से अपहरण कर जबरन कैरीबियाई द्वीप देश में लाया गया।