भारत पिछले 24 घंटों में 1,31,968 नए COVID-19 मामले आए सामने
Updated on: April 09, 2021 11:00 IST
भारत पिछले 24 घंटों में 1,31,968 नए COVID-19 मामले आए सामने
देश में कोरोनावायरस की दूसरी लहर कहर बनकर टूटी है। हर दिन कोरोना की सुनामी भारत में दहशत बढ़ा रही है। पिछले 24 घंटे में देश में एक बार फिर कोरोना ब्लास्ट हुआ है और 1 लाख 31 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए हैं। इसके अलावा मौत का आंकड़ा 800 से भी ज्यादा है। हर दिन कोरोना की रफ्तार बढ़ रही है तो सरकार महामंथन करने में जुटी है। कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ मिलकर कोरोना पर नियंत्रण करने पर बात की। आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन भी हाईलेवल मीटिंग करने वाले हैं। हर किसी को कोशिश एक हैं - कैसे भी कोरोना को इस चेन को तोड़ा जाए।