Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वीडियो
  3. न्यूज़
  4. बिहार में तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी के सिर सजेगा डिप्टी सीएम का ताज?
Updated on: November 15, 2020 18:57 IST

बिहार में तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी के सिर सजेगा डिप्टी सीएम का ताज?

बिहार में सोमवार को नीतीश कुमार 7वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे, लेकिन इस बार डिप्टी सीएम को तौर पर नए चेहरे देखने को मिल सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और कटिहार से विधायक तारकिशोर प्रसाद इस बार उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। सूत्रों ने बताया कि बेतिया से विधायक रेणु देवी भी उपमुख्यमंत्री बन सकती हैं। इस तरह बिहार में 2-2 उपमुख्यमंत्री हो सकते हैं और अब तक नीतीश के डिप्टी रहे सुशील कुमार मोदी की इस पद से विदाई हो सकती है। बताया जा रहा है कि सुशील मोदी ने ही बीजेपी विधायक दल के नेता के तौर पर नए चेहरे का प्रस्ताव रखा था।

Advertisement