Asaduddin Owaisi On 15 Minutes : पहले 15 मिनट का जिक्र..फिर गुस्ताखी होने की एक्टिंग
Published : Nov 14, 2024 02:18 pm IST, Updated : Nov 14, 2024 02:25 pm IST
Asaduddin Owaisi On 15 Minutes : पहले 15 मिनट का जिक्र..फिर गुस्ताखी होने की एक्टिंग
ओवैसी सोलापुर में AIMIM के उम्मीदवार फारूक शाब्दी के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे। इसी दौरान पुलिस की टीम पहुंची और भारतीय नागरिक संहिता की धारा 168 के तहत ओवैसी को नोटिस दिया.. जिसमें किसी भी समुदाय की भावनाओं को ठेस न पहुंचाने और भड़काऊ भाषण ना देने की हिदायत दी गई.