जम्मू IAF स्टेशन पर हमले के बाद मिलिट्री स्टेशन के पास दिखे दो ड्रोन। रची जा रही कैसी साजिश?
Updated on: June 28, 2021 18:03 IST
जम्मू IAF स्टेशन पर हमले के बाद मिलिट्री स्टेशन के पास दिखे दो ड्रोन। रची जा रही कैसी साजिश?
जम्मू एयरबेस पर ड्रोन अटैक की अभी जांच चल रही है, इसी बीच जम्मू में एक बार फिर ड्रोन की आशंका के बाद हाईअलर्ट है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जम्मू के कालूचक आर्मी कैंप के पास रात 23.45 बजे जवानों के बेस के पास लाल रंग की रोशनी दिखाई दी। ड्रोन होने की आशंका के बाद क्विक रिएक्शन टीम फौरन हरकत में आ गई औऱ रोशनी को टारगेट करके फायर किए गए। सुबह 2.40 बजे के करीब एक बार फिर रोशनी दिखाई दी। क्यूआरटी के जवानों ने एक बार फिर फायरिंग की।