Abki Baar Kiski Sarkar: पहली लिस्ट में 99...किसको-किसको टिकट ?
Published : Oct 20, 2024 04:35 pm IST, Updated : Oct 20, 2024 04:40 pm IST
Abki Baar Kiski Sarkar: पहली लिस्ट में 99...किसको-किसको टिकट ?
महाराष्ट्र के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है...बीजेपी की पहली लिस्ट में 99 उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है....देवेंद्र फडणवीस को नागपुर साउथ वेस्ट से प्रत्याशी बनाया गया है वहीं कामठी से चंद्रशेखर बावनकुले बीजेपी उम्मीदवार बनाए गए हैं...