कोरोना से रिकवरी के बाद इन योगासनों से दिल को बनाएं मजबूत, स्वामी रामदेव से जानिए इन्हें करने का तरीका
Updated on: May 14, 2021 10:54 IST
कोरोना से रिकवरी के बाद इन योगासनों से दिल को बनाएं मजबूत, स्वामी रामदेव से जानिए इन्हें करने का तरीका
कोरोना के नए वैरियंट में कई ऐसे लक्षण देखने को मिल रहे है। जिससे डॉक्टर भी परेशान है। ऐसे की कई मामले सामने आ रहे है जिसमें पेशेंट कोरोना से ठीक होकर घर तो आ गया है लेकिन कुछ ही दिनों हार्ट अटैक के कारण उसका निधन हो जाता है। ऐसे में जानिए स्वामी रामदेव से किन योगासनों के द्वारा दिल को रख सकते हैं हेल्दी।