वैरिकोज वैन्स की समस्या से निजात पाने के लिए स्वामी रामदेव से जानिए इलाज
Updated on: July 01, 2021 10:52 IST
वैरिकोज वैन्स की समस्या से निजात पाने के लिए स्वामी रामदेव से जानिए इलाज
सर्कुलेटरी सिस्टम में वेन्स वेन्स ब्लड को हार्ट तक ले जाती है। वेन्स में बहुत सारे वाल्व होते हैं। वाल्व की मदद से ब्लड ऊपर जाता है। वाल्व कमजोर होने पर ब्लड रुकता है। ऊपर जाने के बदले जमा होने लगता है। ब्लड जमा होने से वेन्स फूल जाती है। वेन्स के गुच्छे बनने लगते हैं। यही वैरिकोज वेन्स की बीमारी है।