स्वामी रामदेव से जानिए कैसे योग और आयुर्वेद की मदद से युवा दें कोरोना को मात
Updated on: April 28, 2021 10:22 IST
स्वामी रामदेव से जानिए कैसे योग और आयुर्वेद की मदद से युवा दें कोरोना को मात
माना जाता है युवा लोगों की सेहत कुदरती तौर पर अच्छी होती है। मजबूत इम्यूनिटी, बीमारी से लड़ने की ताकत के साथ रिकवरी रेट सबसे ज्यादा होता है। इसके बावजूद युवा तेजी से इस वायरस के शिकार हो रहे हैं। जिसकी सबसे बड़ी वजह है वक्त पर इलाज का ना मिल पाना।