Safe Diwali: घर में पालतू जानवर हैं तो इस दिवाली पर यूं रखें उनको सुरक्षित
Updated on: October 23, 2019 14:26 IST
Safe Diwali: घर में पालतू जानवर हैं तो इस दिवाली पर यूं रखें उनको सुरक्षित
दिवाली की धूम देश भर में हैं। बच्चे से लेकर बूढ़े तक सब इसे धूमधाम से मनाते हैं। लेकिन पालतू जानवरों (pets) को दिवाली पर काफी परेशानी होती है, पटाखों की आवाज और तेज रोशनी से पालतू जानवर असहज हो जाते हैं।