Coffee Par Kurukshetra: शिंदे को सेकंड चांस मिलेगा ...क्या अजित पवार आउट हो जाएंगे ?
Updated on: October 15, 2024 20:06 IST
Coffee Par Kurukshetra: शिंदे को सेकंड चांस मिलेगा ...क्या अजित पवार आउट हो जाएंगे ?
महाराष्ट्र विधानसभा में 288 विधानसभा सीटें हैं। इसे लेकर एक बड़ा दावा सामने आया है कि महायुति में सीट बंटवारा तय हो गया है। अजित पवार गुट के सीनियर NCP नेता प्रफुल्ल पटेल ने एक बड़ा दावा किया है कि महायुति गठबंधन के बीच महाराष्ट्र विधानसभा की लगभग 230 सीट पर सहमति बन गई है।