Published : Jan 31, 2025 09:16 pm IST, Updated : Jan 31, 2025 11:14 pm IST
Coffee Par Kurukshetra: मोदी के पास दिल्ली जीतने के लिए 100 घंटा है?
दिल्ली कह रही है अब आपदा के बहाने नहीं चलेंगे। फर्जी वाले और लूट और झूठ नहीं चलेगा।दिल्ली के लोग डबल इंजन की सरकार चाहते हैं। जो दिल्ली आधुनिक बनाये, हर घर नल से जल पहुंचाए। 5 फरवरी आपदा जाएगी, भाजपा आएगी। दिल्ली बीजेपी ने शानदार संकल्प पत्र जनता के लिए बनाए हैं। हर वर्ग के लिए अच्छी योजना लाने का व