संभल में होली के चौपाई जुलूस से पहले 10 मस्जिदों को तिरपाल और पन्नी से ढकने का निर्णय लिया गया. प्रक्रिया सबसे पहले विवादित स्थल जामा मस्जिद से शुरू हुई, जहां पहले हिंसा के आरोपियों के पोस्टर लगाए गए थे. तीन साल पहले रंग पड़ने के बाद लदनियां मस्जिद को ढकने की परंपरा शुरू हुई थी