Published : Apr 02, 2021 11:12 pm IST, Updated : Apr 02, 2021 11:22 pm IST
आज की बात: कोरोना महामारी की दूसरी लहर, एक दिन में कैसे आए 81 हजार से ज्यादा नए मामले?
कोरोना महामारी की दूसरी लहर, एक दिन में कैसे आए 81 हजार से ज्यादा नए मामले? महाराष्ट्र के सतारा में धार्मिक उत्सव में भाग लेने के लिए जुटे हजारों लोग। असम के एक पोलिंग बूथ के EVM बीजेपी उम्मीदावर की कार में कैसे पहुंची, तेज़ हुई राजनीति। 'आज की बात, रजत शर्मा के साथ' में देखें दिनभर की बड़ी खबरें।