आज की बात: कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा, अनुभवहीन राहुल, प्रियंका को गुमराह कर रहे हैं उनके सलाहकार
Updated on: September 22, 2021 23:33 IST
आज की बात: कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा, अनुभवहीन राहुल, प्रियंका को गुमराह कर रहे हैं उनके सलाहकार
पंजाब के मुख्यमंत्री पद से हटाए जाने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व पर निशाना साधा है। इंडिया टीवी को दिए इंटरव्यू में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को अनुभवहीन बताया है और कहा है कि वे अपने सलाहकारों के इशारे पर चलते हैं। इंडिया टीवी को दिए इंटरव्यू में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गांधी परिवार द्वारा खुद को दरकिरार किए जाने को लेकर भी नाराजगी जताई है। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि गांधी परिवार उन्हें 50 सालों से जानता है लेकिन फिर भी उनके ऊपर भरोसा नहीं किया गया।