आज की बात: क्या तीसरी वेव के दौरान सिंगापुर वेरिएंट बच्चों के लिए बन सकता है खतरा?
Updated on: May 18, 2021 23:08 IST
आज की बात: क्या तीसरी वेव के दौरान सिंगापुर वेरिएंट बच्चों के लिए बन सकता है खतरा?
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भारत में कोरोना वायरस की संभावित तीसरी लहर को लेकर केंद्र सरकार से अपील की है। केजरीवाल ने एक ट्वीट में कहा है कि सिंगापुर में आया कोरोना वायरस का नया रूप बच्चों के लिए बेहद खतरनाक बताया जा रहा है, भारत में ये तीसरी लहर के रूप में आ सकता है। उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की है कि सिंगापुर से हवाई सेवाएं तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी जाएं, और साथ ही बच्चों के लिए वैक्सीन के विकल्पों पर प्राथमिकता के आधार पर काम हो।