टीवी के सफर को सेलिब्रेट करने के लिए देखें india tv पर 'टीवी का दम'
Updated on: January 23, 2019 13:42 IST
टीवी के सफर को सेलिब्रेट करने के लिए देखें india tv पर 'टीवी का दम'
टीवी सबकी जिंदगी का एक हिस्सा बन गया है। इसके किरदारों से लोग खुद से जुड़ा हुआ मानते हैं। टीवी के सितारों को लोग इतना पसंद करते हैं कि बड़े पर्दे के कलाकार भी छोटे पर्दे पर आना पसंद करते हैं। टीवी के इस जश्न को सेलिब्रेट करने के लिए देखना ना भूलें 'टीवी का दम'।