UP: समाजवादी पार्टी की महिला कार्यकर्ता के साथ मारपीट के आरोप में दो गिरफ्तार, 6 पुलिसकर्मी निलंबित
Updated on: July 09, 2021 23:00 IST
UP: समाजवादी पार्टी की महिला कार्यकर्ता के साथ मारपीट के आरोप में दो गिरफ्तार, 6 पुलिसकर्मी निलंबित
उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख चुनाव के नामांकन के दौरान हिंसा तथा अभद्रता के मामले पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ा रुख अपनाया है। मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को टीम-09 के साथ समीक्षा बैठक में गुरुवार को ब्लाक प्रमुख चुनाव के नामांकन के दौरान जिलों में हिंसा तथा अभद्रता पर रिपोर्ट तलब की। लखीमपुर खीरी जिले के पसगवां विकास खंड में क्षेत्र पंचायत प्रमुख के नामांकन के दौरान समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार के साथ कथित तौर पर अभद्रता, साड़ी खींचने और नामांकन पत्र फाड़ने के मामले में शुक्रवार को संबंधित क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी (CO), पसगवां थाना प्रभारी (SHO), चौकी प्रभारी एक इंस्पेक्टर और 3 सब इंस्पेक्टरों समेत कुल 6 पुलिस अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।