Haqiqat Kya Hai: योगी आदित्यनाथ ने अभी हिसाब करना शुरु किया है
Updated on: April 18, 2023 23:53 IST
Haqiqat Kya Hai: योगी आदित्यनाथ ने अभी हिसाब करना शुरु किया है
अतीक के मर्डर के बाद आज पहली बार योगी आदित्यनाथ सामने आए। और उन्होंने खुलकर अपने दिल की बात कही। योगी के विरोधी..पिछले 80 घंटों से उत्तर प्रदेश और देश में एक नया नैरेटिव चलाने की कोशिश कर रहे थे। आज योगी ने क्लियर कर दिया कि यूपी में तो बाबा का राज ही चलेगा और माफिया राज एकदम अंतिम चरण में चल रहा है