Updated on: March 11, 2021 16:20 IST
विकास गुप्ता, निक्की तम्बोली एवं अन्य प्रतियोगियों ने राखी सावंत द्वारा होस्ट बिग बॉस पार्टी में शिरकत की
राखी सावंत, जो हाल ही में संपन्न हुए बिग बॉस 14 में फाइनल में शामिल थीं, ने अपने सह-प्रतियोगियों के लिए अंधेरी, मुंबई के एक रेस्तरां में एक पार्टी की मेजबानी की। इस बैश में विकास गुप्ता, निक्की तंबोली, जान कुमार सानू, सोनाली फोगट, राहुल महाजन और विंदू दारा सिंह शामिल हुए |