अमेजन प्राइम (Amazon Prime) की विवादों में घिरी वेबसीरीज तांडव (Tandav) की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। लखनऊ में हजरतगंज कोतवाली में तांडव वेबसीरीज के खिलाफ FIR दर्ज हो गई है। यह एफआईआर हजरतगंज कोतवाली (Hazratganj Kotwali) के सब इंस्पेक्टर ने दर्ज कराई है। इस FIR में अमेज़न प्राइम की इंडिया हेड अपर्णा पुरोहित (Aparna Purohit) समेत वेबसीरीज के निर्माता, निर्देशक और राइटर को आरोपी बनाया गया है। इनके खिलाफ समाज में विद्वेष फैलाने, अशांति फैलाने जैसी तमाम धाराओं में केस दर्ज कराया गया है। इसके साथ ही सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने वेब सीरीज Tandav के खिलाफ शिकायतों का संज्ञान लिया है और अमेज़न प्राइम वीडियो से स्पष्टीकरण मांगा है।