रीना कपूर नए शो 'रंजू की बेटियां' से छोटे पर्दे पर कर रही हैं वापसी
Updated on: February 10, 2021 17:09 IST
रीना कपूर नए शो 'रंजू की बेटियां' से छोटे पर्दे पर कर रही हैं वापसी
रीना कपूर, रंजू की बेटियां, शो के साथ टेलीविजन उद्योग में वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। रश्मि शर्मा द्वारा निर्मित, इस अनूठी कहानी में अयूब खान, दीपिका नागपाल और रूपल त्यागी प्रमुख भूमिका में दिखाई देंगे।