शोविक के दोस्त सूर्यदीप पर NCB ने कसा शिकंजा, ड्रग्स केस में हिरासत में
Updated on: September 14, 2020 15:09 IST
शोविक के दोस्त सूर्यदीप पर NCB ने कसा शिकंजा, ड्रग्स केस में हिरासत में
सूर्यदीप मल्होत्रा, शोविक चक्रवर्ती के बचपन का दोस्त है। 10 अक्टूबर 2019 के चैट में शोविक ड्रग्स के लिए अपने एक दोस्त को सूर्यदीप का नाम रेफर कर रहा है। सूर्यदीप अक्सर केपरी हाइट और बाद में मोंट ब्लेंक बिल्डिंग में जाया करता था और शोविक के साथ लगभग हर जगह वो मौजूद रहता था।