सुशांत की मौत का मामला: गोवा होटलियर गौरव आर्य 31 अगस्त को ईडी के सामने पेश होंगे
Updated on: August 30, 2020 13:06 IST
सुशांत की मौत का मामला: गोवा होटलियर गौरव आर्य 31 अगस्त को ईडी के सामने पेश होंगे
ईडी ने शुक्रवार को गौरव आर्य के होटल में नोटिस दिया था, जिसमें उन्हें 31 अगस्त से पहले एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा गया था। ईडी के अधिकारियों ने होटल के गेट पर नोटिस चस्पा करने के बाद होटल के गेट पर मुलाकात नहीं की थी।