Bengal Results: रुझानों में टीएमसी 150 के पार, भाजपा भी 100 से आगे
Updated on: May 02, 2021 11:05 IST
Bengal Results: रुझानों में टीएमसी 150 के पार, भाजपा भी 100 से आगे
देश में आज चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश के चुनाव परिणाम आने है। वैसे तो सभी राज्यों के चुनाव परिणाम महत्वपूर्ण है लेकिन पूरे देश की नजर टिकी हुई हैं पश्चिम बंगाल पर। पश्चिम बंगाल में इस बार आठ चरणों में चुनाव संपन्न हुआ। ममता बनर्जी ने पूरे चुनाव में जहां व्हिल चेयर पर कैंपेन किया और लोगों की संवेदना को वोटों में बदलने की कोशिश की, तो वहीं भाजपा ने पीएम मोदी और अमित शाह के नेतृत्व में आक्रामक कैंपेन चलाकर टीएमसी पर हमला बोला। बंगाल में इस बार कांग्रेस और वामपंथी दलों ने भी गठबंधन करके चुनाव लड़ा। हालांकि बात अगर एग्जिट पोल्स की करें तो पश्चिम बंगाल में इस बार कांटे की लड़ाई देखने को मिल सकती है।