Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वीडियो
  3. क्रिकेट की बात
  4. न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 टीम में धोनी की वापसी, ऋषभ पंत वनडे टीम से बाहर
Updated on: December 24, 2018 22:08 IST

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 टीम में धोनी की वापसी, ऋषभ पंत वनडे टीम से बाहर

महेंद्र सिंह धोनी ने फरवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिये भारतीय टी20 टीम में वापसी की ताकि विश्व कप से पहले उन्हें पर्याप्त मैच अभ्यास मिल सके जबकि युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत को आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिये टीम से बाहर कर दिया गया। धोनी की वापसी हैरानी का सबब रही क्योंकि उन्हें आस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले महीने ही टी20 टीम से बाहर कर दिया गया था। चयनकर्ताओं ने उस समय यह तर्क दिया था कि उन्हें दूसरे विकेटकीपर की तलाश है। पिछली टी20 टीम से श्रेयस अय्यर और मनीष पांडे को बाहर कर दिया गया है जबकि हार्दिक ने वापसी की है और केदार को भी टीम में जगह दी गई है । इसके साथ ही टेस्ट उपकप्तान अजिंक्य रहाणे और स्पिनर आर अश्विन के लिये भी विश्व कप के दरवाजे लगभग बंद हो गए हैं।

Latest Videos