भारत और वेस्टइंडीज के बीच राजकोट में खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन भारत ने कोहली और जडेजा के शतकों की मदद से 649/9 पर अपनी पारी घोषित कर दी. जिसके जवाब में दिन का खेत्म होने तक वेस्टइंडीज का स्कोर 94/6 रहा. जडेजा और शॉ के पहले और कोहली के 24वें शतक की मदद से भारत वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब रही.