वास्तु टिप्स में जानिए घर की किस दिशा में रखना चाहिए झाड़ू?
Updated on: February 28, 2020 7:53 IST
वास्तु टिप्स में जानिए घर की किस दिशा में रखना चाहिए झाड़ू?
जिस तरह घर में हर चीज़ का अपना अलग महत्व होता है, उसी तरह से घर में या ऑफिस में झाडू का भी अपना एक अलग महत्व है. झाडू न सिर्फ गंदगी को साफ करती है बल्कि यह घर के अंदर से दरिद्रता को दूर करके सुख और समृद्धि भी लाती है.