कीजिये मोढेरा के प्राचीन सूर्य मंदिर के दर्शन | 27 जुलाई, 2019
Updated on: July 27, 2019 17:12 IST
कीजिये मोढेरा के प्राचीन सूर्य मंदिर के दर्शन | 27 जुलाई, 2019
आज हम आपको कराने जा रहे हैं मोढेरा के प्राचीन सूर्य मंदिर के दर्शन गुजरात में पुष्पावती नदी के किनारे बसा मोढेरा नामक स्थान पर ये मंदिर बना हुआ है। मोढेरा सूर्य मन्दिर का निर्माण सूर्यवंशी सोलंकी राजा भीमदेव प्रथम ने 1026 ई. में करवाया था। ईरानी शैली में निर्मित इस मंदिर को दो हिस्सों में बनवाया गया था। पहला हिस्सा गर्भगृह का और दूसरा सभामंडप का है। इस मंदिर का निर्माण कुछ इस प्रकार किया गया था कि जिसमें सूर्योदय होने पर सूर्य की पहली किरण मंदिर के गर्भगृह को रोशन करे। सभामंडप के आगे एक विशाल कुंड स्थित है जिसे लोग सूर्यकुंड या रामकुंड के नाम से जानते हैं। आप भी कीजिए इस प्राचीन मंदिर के दर्शन।