सामुद्रिक शास्त्र: जानिए वृत्ताकार ठोड़ी के बारे में
Updated on: June 30, 2021 9:45 IST
सामुद्रिक शास्त्र: जानिए वृत्ताकार ठोड़ी के बारे में
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार जिन लोगों के वृत्ताकार यानी जिसमें चेहरे का निचला हिस्सा सामने की तरफ से देखने पर गोलाई में दिखायी देता है। इनके अंदर दुनियादारी की समझ का अभाव होता है। भले ही इनके अंदर दयालुता होती है, ये धार्मिक आचरण करने वाले होते हैं। साथ ही कला व संगीत के प्रति आकर्षण रखने वाले होते है।