सामुद्रिक शास्त्र: जानिए शंक्वाकार ठोड़ी वाले लोगों के बारे में
Updated on: July 01, 2021 10:36 IST
सामुद्रिक शास्त्र: जानिए शंक्वाकार ठोड़ी वाले लोगों के बारे में
जिनकी ठोड़ी की आकृति नीचे की अपेक्षा ऊपर से थोड़ी अधिक चौड़ी होती है या दूसरे शब्दों में कहें तो शंकु के आकार की होती है, सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार ऐसी ठोड़ी वाले लोग अग्नि तत्व से प्रभावित होते हैं। इनका मानसिक लेवल बहुत हाई होता है, यानी ये उच्च बौद्धिक क्षमता वाले होते हैं।