आज करिए वृन्दावन में स्थित राधा रमण मंदिर के दर्शन
Updated on: October 24, 2021 10:41 IST
आज करिए वृन्दावन में स्थित राधा रमण मंदिर के दर्शन
राधा रमण मंदिर वृन्दावन के सबसे पुराने सप्त देवालयों में से एक हैं। इन्हीं सातों पुरातन मंदिरों के चारों ओर लगभग 10 किलोमीटर के मार्ग को परिक्रमा मार्ग कहा जाता है जिसकी प्रदक्षिणा यहां आने वाले सभी भक्त करते हैं। यहां भगवान के एक ही विग्रह को ही कृष्ण और राधा का स्वरूप माना जाता है। इसी कारण इन्हें राधा-रमण कहा जाता है।