वास्तु टिप: राम नवमी पर इस दिशा में हवन करना दोशों को सीमित करता है
Published on: April 21, 2021 8:34 IST
वास्तु टिप: राम नवमी पर इस दिशा में हवन करना दोशों को सीमित करता है
घर के अग्नि कोण यानी दक्षिण-पूर्व के कोने यानी घर के जिस हिस्से में दक्षिण और पूर्व दिशाएं मिलती हैं, वहां बैठकर हवन करना सबसे अच्छा होता है। सही दिशा में किया गया हवन सही परिणाम देता है और इससे वास्तु दोषों को शांत करने में मदद मिलती है। हवन करने वाले व्यक्ति को भी दक्षिण-पूर्व की ओर मुंह करके बैठना चाहिए।